भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुवात शानदार अंदाज में की है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीता।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को केप टाउन में में 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनका ये फैसला उन्ही पर भारी पड़ गया।
वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर तो खेल गई लेकिन 118 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन स्टेफनी टेलर ने बनाए उन्होंने 40 गेंदों में 42 रन बनाए।
118 रन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी ये चेज कर लेगी लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट भारत के रन बने थे 43 और विकेट 3 गिर चुके थे।
टीम इंडिया मुश्किलों में फंस गई लेकिन टीम इंडिया की नैय्या को पार लगाया ऋचा घोष ने। उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए।
तो वहीं 4 ओवर में 15 रन देकर दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए और वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।