भारतीय क्रिकेट टीम 17 जनवरी को टेस्ट रैंकिंग में अचानक पहले स्थान पर पहुंच गई। इसे देखकर सभी हैरान हो गए।
भारतीय फैंस रैंकिंग देखकर खुश हो गए, लेकिन उनकी यह खुशी कुछ ही देर के लिए थी। ICC ने साढ़े तीन घंटे बाद ही भारत को पहले स्थान से हटा दिया।
दरअसल ICC की गलती के कारण ऐसा हुआ था।आपको बता दें ICC ने ऑस्ट्रेलिया को 126 अंक देने की जगह 111 रेटिंग अंक दे दिए।
वहीं, भारत को 115 अंक दिए। इससे कंगारू टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई। 17 जनवरी को सुबह आठ बजे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर थी।
दोपहर 1:30 बजे भारत पहले स्थान पर पहुंच गया। वहीं, शाम 4:00 बजे जब ICC ने गलती सुधारी तो ऑस्ट्रेलिया फिर से पहले पायदान पर आ गया।