पाकिस्तान की सियासत में घमासान के बीच एक बड़ी बात आखिर कार सामने निकल कर के आ ही गई है। जी हाँ, शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं, इमरान खान के इस्तीफे के बाद, विपक्ष का रोद्र रूप देखने को मिल।
इसी के साथ प्रधान मंत्री मोदी ने भी शहबाज़ शरीफ को पाकिस्तान के 23 वें प्रधान मंत्री बनने की सोशल मीडिया पर बधाइयाँ दीं। अपने पहले भाषण में शरीफ ने चीन को वफादार दोस्त बताया। साथ ही कहा कि मैं PM मोदी को यह समझने की सलाह दूंगा कि दोनों तरफ गरीबी है।
वे कश्मीर मुद्दा हल करें और फिर एक साथ गरीबी से लड़ें। शरीफ पहले कह चुके हैं कि कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाकर रहेंगे।