पाकिस्तान दुनिया भर में जा जा कर चिल्लाता है कि भारत में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है। कश्मीर को लेकर बेबुनियादी दावे करता है।
अब एक रिपोर्ट सामने आई है जो पाकिस्तान के दावों की पोल खोलती है। दरअसल ये रिपोर्ट CPA यानी Centre For Policy Analysis ने जारी की है।
इस रिपोर्ट में धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति समावेशी उपायों के लिए भारत को 110 देशों में पहला स्थान दिया गया है। आपको बता दें CPA एक रिसर्च सेंटर है, जिसका हेडक्वार्टर भारत के पटना में है।
110 देशों में भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सबसे अच्छी स्थिति है। इसके बाद दक्षिण कोरिया, जापान, पनामा और अमेरिका का नम्बर आता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मालदीव, अफगानिस्तान और सोमालिया सूची में सबसे नीचे हैं तो वहीं ब्रिटेन 54वें और UAE 61वें स्थान पर हैं।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत के संविधान में संस्कृति और शिक्षा में धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए विशेष प्रावधान है।
जबकि किसी अन्य देश के संविधान में भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों को बढ़ावा देने के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है।