तुर्की इस वक्त भूकम्प की तबाही झेल रहा है। तुर्की समेत 4 देशों में ये भूकम्प तबाही मचा रहा है लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित तुर्की ही है। भारत ने तुर्की की मदद के लिए भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी है।
आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी घोषणा की गई थी। उसके बाद भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी है।
दरअसल, तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंपों के कारण अब तक 4,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। भारत की ओर से भेजी गई राहत सामग्री की खेप में NDRF को टीम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, 100 सदस्यों की 2 NDRF टीम आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजी गई है।
इसके साथ ही चिकित्सकों और पैरा मेडिकल की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है।