कंगाली की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आटे-नमक को तरस रहा पाकिस्तान अब पानी पर सियासत करने में लगा हुआ है।
दरअसल सिंधु जल संधि में बदलाव को वो मानने को ही राजी नहीं है। बार-बार पाकिस्तान अड़ंगा डालने में लगा हुआ है। भारत ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए कड़ा एक्शन उठाया है।
भारत ने अब पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें भारत ने सितंबर 1960 की सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस जारी किया है।
सूत्रों की माने तो यह नोटिस इस्लामाबाद द्वारा संधि को लागू करने को लेकर अपने रूख पर अड़े रहने के कारण जारी किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि यह नोटिस सिंधु जल संबंधी आयुक्तों के माध्यम से 25 जनवरी को भेजा गया थ। आपको बता दें भारत और पाकिस्तान ने 9 वर्षो की बातचीत के बाद 1960 में संधि पर हस्ताक्षर किये थे।
विश्व बैंक भी इस संधि के हस्ताक्षरकर्ताओं में शामिल था। इस संधि के मुताबिक पूर्वी नदियों का पानी, कुछ अपवादों को छोड़ दें, तो भारत बिना रोकटोक के इस्तेमाल कर सकता है।