भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार 9 जुलाई यानी आज बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी।
अगर भारत इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होता है तो वह इंग्लैंड में लगातार चौथी टी20 सीरीज में जीत हासिल कर लेगा। इससे पहले 2021 , 2018 और 2017 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में जीत हासिल की थी।

पहले टी 20 में आराम करने के बाद विराट कोहली इस मुकाबले में वापसी करेंगे। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम माना जा रहा है। तो वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर भी दबाव होगा। पिछले मुकाबले में रोहित मात्र 24 रन ही बना पाए थे।