भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार यानी आज से हो रही है। पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। भारत की मुख्य टीम इसी दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी और टी20 विश्व कप की तैयारी में जुट जाएगी। इस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान होंगे और वह युवा खिलाड़ियों के साथ भारत को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। धवन इससे पहले वेस्टइंडीज में भी भारतीय टीम को वनडे सीरीज जिता चुके हैं।
कल दिनभर हुई बारिश की वजह से टीम इंडिया प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई। तो वहीं इस मुकाबले में भी बारिश होने की सम्भावना है फिलहाल लखनऊ में अभी बारिश नहीं हो रही है लेकिन पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। ऐसे में हो सकता है कि ये मुकाबला बारिश की वजह से धुल जाए।
संसद सदस्यता गंवाने के बाद मीडिया से Rahul Gandhi ने की बातचीत
मानहानि मामले में सूरत कोर्ट की ओर से सजा पाने और लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद राहुल गांधी ने...