भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही 50 रनों के अंदर ही टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट चुके जिसके बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी हुई श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली तो ईशान किशन ने 84 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेल भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा।