भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने ‘मिशन 2023’ की शुरुआत शानदार अंदाज में की है।
भारत इस साल के अंत में वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। उसकी नजर 2011 के बाद खिताब जीतने पर है। आपको बता दें भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लागतार 10वीं सीरीज जीती है।
इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रनों पर ऑल आउट हो गई।
जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए। राहुल ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
तो वहीं 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।