भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि देश में एक रेलवे ट्रैक ऐसा है, जिस पर आजादी के इतने साल बाद भी अंग्रेजों का कब्जा है, तो शायद आपको इस पर यकीन नहीं होगा।
लेकिन ये सच है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे हर साल 1 करोड़ 20 लाख की रॉयल्टी ब्रिटेन की एक प्राइवेट कंपनी को देती है।
ये ट्रैक महाराष्ट्र के अमरावती से मुर्तजापुर तक 190 किलोमीटर तक फैला हुआ है। हम बात कर हैं शंकुतला रेलवे ट्रैक की।

इस ट्रैक पर केवल एक ही शंकुतला पैसेंजर ट्रेन चलती थी। इसी के नाम पर इस ट्रैक का नाम भी पड़ गया। ये रेलवे ट्रैक नैरो गेज (छोटी लाइन) का है।
हालांकि इस ट्रैक पर चलने वाली शंकुलता पैसेंजर फिलहाल बंद है।