इंडियन रेलवे हिंदू धर्म की पवित्र तीर्थ यात्रा चार धाम के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है। अगर आप भी चार धाम के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे का ये टूर पैकेज आपकी यात्रा को आसान बना सकता है।
ये यात्रा 21 मई से शुरू हो रही है। चार धाम की ये यात्रा मुंबई से शुरू होगी। इस यात्रा में हरिद्वार, उत्तरकाशी, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। उसके बाद मुंबई में यात्रा ख़त्म होगी।
इस यात्रा का किराया 67,000 से लेकर 91,400 रुपये होंगे। इसमें फ्लाइट का किराया, होटल का किराया और खाना भी शामिल है।