इन दिनों भारत इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पर भारतीय टीम तीन मैचों की वन डे सीरीज खेल रही है। वन डे सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है। तो वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 5:30 बजे से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।
पहले वन डे मुकाबले में विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे वो चोट की वजह से बाहर हो गए थे। विराट दूसरा मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं इस पर अभी संसय बना हुआ है।

विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं यहां तक कि उन्हें टीम से ड्रॉप करने की बात की जा रही है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैय्यद किरमानी ने विराट को लेकर कहा है कि विराट कोहली भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम कड़ी हैं। उन्होंने आगे कहा टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट की जरूरत पड़ेगी इससे हमें उन्हें मौका देना चाहिए ताकि वह फॉर्म में वापस आ सके।