भारतीय वनडे टीम को करारा झटका लगा है, क्योंकि लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चोट लग गई है अब बाकी के बचे हुए दो मैचों में उनके खेलने की संभावना नहीं है।
आपको बता दें दीपक चाहर को पहले वन डे मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी जिस शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था।

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, दीपक के पैर में चोट लग गई है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन के आराम की सलाह दी जा सकती है।इसलिए यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं, क्योंकि वह टी20 विश्व कप के लिये स्टैंड बाई सूची में शामिल है। लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी।