भारत ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार चौथी T-20 सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन T-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 168 रन से हरा दिया। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
जिसके बाद टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए। शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई।
T-20 इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2018 में आयरलैंड को 148 रन से हराया था। तो वहीं न्यूजीलैंड की T-20 इतिहास में यह सबसे बड़ी हार है।
शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। तो वहीं गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन की वजह से हार्दिक को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।