टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 115 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बल्लेबाजी में भारत की ओर से 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने दूसरी पारी में नाबाद 31 रन बनाए, जबकि रोहित ने भी 31 रनों का योगदान दिया।
श्रीकर भरत ने 22 गेंदों में नाबाद 23 रन जड़े।इससे पहले, जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे दूसरी इनिंग्स में मेहमान टीम ने घुटने टेक दिए और पूरी कंगारू टीम महज 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन बनाकर सिमटी थी। पहली पारी में भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 74 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी।
तो वहीं दूसरी पारी में 20 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन पूरे कर लिए हैं।