नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए बुधवार को लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ऑफिस पहुंचे हैं। उनसे पूछताछ के विरोध में पार्टी नेता और कार्यकर्ता आज भी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई महिला कार्यकर्ता पुलिस ने भिड़ गईं, पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है। वहीं, कार्यकर्ताओं ने ED ऑफिस के बाहर टायर जलाकर अपना गुस्सा दिखाया।
प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रशासन के इशारे पर पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं को पीटा गया, जो कि बिलकुल गलत है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का रोका जा रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है।
वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस का आना गैरकानूनी था। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर हुई।