मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को आने वाले दिनों में बड़ी सौगात मिलने वाली है।यहां इंटरनेशनल लेवल का हाईटेक एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। सांसद शंकर लालवानी ने एक ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदौर को एक बड़ी सौगात दी है। इंदौर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा।यह रेलवे स्टेशन इंदौर की आने वाली 50 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।
इस नए और हाईटेक रेलवे स्टेशन में मॉल, कमर्शियल एरिया, होटल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इतना ही नहीं यहां यात्रियों के लिए एक बड़ी पार्किंग भी बनाई जाएगी। माना जा रहा है कि रेलवे स्टेशन बनने के बाद यात्रियों को बस स्टैंड से लेकर एयरपोर्ट तक की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।हर सुविधा को ध्यान में रखकर इंदौर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा।अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रेलवे स्टेशन 2027 तक बनकर तैयार हो जायेगा और इसमें करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।