बिहार में हिंसा के बाद अब हालात काबू में हैं। हालांकि बिहार शरीफ में चौथे दिन भी धारा 144 लागू है और स्कूल कॉलेज अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिये गये हैं।
बिहार शरीफ समेत कई इलाकों में इंटरनेट सेवा 4 अप्रैल तक के लिए बंद है। अशांति फैलाने के आरोप में अब तक यहां 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सासाराम में भी अब तक 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बिहार शरीफ के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का कहना है कि शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।
सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हमने सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है।
बातचीत के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।