आईफोन नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एप्पल जैसै कंपनियों के फोन दिमाग में आते हैं, जो काफी महंगे होते हैं जिससे कई सारे एंड्रॉइड यूजर आईफोन जैसै फोन की तलाश में रहते हैं।
यदि हम आपको कहे कि पिछले लॉंच हुई आईफोन 14 प्रो जैसै दिखने वाली फोन आप मात्र आपको 10,900 रुपए में खरीद सकते हैं तो आप कहेगें यह कैसा मजाक चल रहा है। यह मजाक नहीं बिल्कुल सच है।
हाल में चीन में एक ऐसा फोन लॉंच हुआ है जो बिल्कुल आईफोन 14 प्रो की दिखती है।
चाइनीज कंपनी LeEco ने LeEco S1 प्रो फोन लॉंच किया है जो हुबहु आईफोन 14 प्रो की तरह दिखता है।
इस फोन का बैक और फ्रंट व्यू भी एकदम आईफोन 14 प्रों की तरह दिखता है।

यह फोन अभी चीन में ही लॉन्च हुआ, जिसकी कीमत 899 युआन यानी लगभग 10,900 रुपए है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में कब लॉन्च होगा इसकी अपडेट नहीं है।
हलांकि चीन में यह प्री ऑडर के लिए उपलब्ध है।
इस फोन के फीचर की बात करे तो यह 720× 1600 रेजॉलुशन के साथ 6.5 डिस्पले के साथ उपलब्ध है जो आईफोन 14 प्रो के डिस्पले से भी अधिक है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। पहले वैरिंएट में 4 जीबी रैम और 64 इंटरनल स्टोरेज है, दूसरे वैरिएंट 6 जीबी रैम, 128 इंटरनल स्टोरेज और तीसरा वैरिएंट 8 जीबी रैम और 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ यूजर के लिए उपलब्ध है।
प्रोसेसर के रूप में unisoc T7150 चिपसेट दिया गया है। यदि फोन के फीचर में कैमरे को सबसे पहले देखते हैं तो आपको बता दें कि इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे हैं। LeEco s1 pro में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
वही बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mah की बैटरी है।
यह डाइनैमिक आईलैंड फीचर भी ऑफर कर रही है , जो आईफोन 14 प्रो का यूनिक फीचर है।
यह फीचर नोटिफिकेशन की जानकारी देता है।
जब हम फोन इंडिया में लॉन्च होगा तो आप खरीदना पसंद करेगे या नहीं? हमे अवश्य बताए