एक समय था जब बड़ी बड़ी टेक कंपनियाँ भारत में इनवेस्ट करने में हिचकिचाती थी।ये कंपनियाँ दुबई, चीन जैसै देशों में अपना प्लांट लगाती थी। चीन में कई सारे कंपनियो ने इनवेस्ट किया है लेकिन कोरोना मामले और विदेश नीति को देखते हुए कंपनियाँ चीन पर से निर्भरता कम करना चाहते हैं। और अब भारत भी इन कंपनियाँ को यहाँ बेहतरीन इनवेस्ट करने के लिए सपोर्ट दे रहा है।
हाल ही में दिग्गज टेक कंपनी एप्पल की सप्लायर कंपनी foxconn ने announce किया कि उनकी तेलगांना में इनवेस्ट करने जा रही है।
तेलगांना के आइटी मिनिस्टर के.टी.रामा राव ने कहा कि foxconn के इस इनवेस्ट से 1 लाख नये जॉब क्रिएट होगें।
वहीं तेलगांना सीएमओ ने ट्विट करके बताया कि हम प्रयास करेगे कि इस इनवेस्ट में जो 1 लाख जॉब क्रिएट होगी, इस जॉब के लिए तेलगांना के लोकल यूथ को इस प्राथमिकता मिलेगी।
तेलगांना के सीएम के. चन्द्रशेखर और foxconn के चेयरमैन के बीच मीटींग के बाद इस इनवेस्ट की एनाउसमेंट किया गया।
आपको बता दें कि foxconn लोकप्रिय आईफोन कंपनी एप्पल के लिए कॉनरैक्ट पर आइफोन बनाती है जो तेलगांना में इलेक्ट्रॉनिक मैन्येफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है।
Foxconn दुनिया के सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है। इसके 24 देशों में 173 कैम्पस और ऑफिस मौजूद है।
जहाँ 1,290,000 कर्मचारी काम करते हैं(2020 के डेटा अनुसार)
इसका हेडक्वाटर ताइवन में है।

Foxconn के प्राइमरी प्रोड्क्ट की बात करे तो स्मार्ट इलेक्ट्रोनिक ( स्मार्टफोन,टीवी, consoles), नेटवर्किंग प्रोडक्ट( सर्वर कैम्न्यूकेटर) जैसै प्रोडक्ट है।
Foxconn के इस इनवेस्ट से युवाओं के लिए जॉब की आस दिखाई दे रही है वही कंपनी ने चीन पर निर्भरता कम करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ भी बातचीत कर रही है और जहाँ वे मैंन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाले हैं।
हलाकिं कंपनी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अपने प्लांट लगा रखे हैं जहाँ एप्पल और अमेजॉन के लिए प्रोडक्ट बनाती है।