आइपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से खेला जाएगा, पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम ,अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन और चार आइपीएल चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
एक तरफ आईपीएल की पूरी तैयारी हो चुकी है वही दूसरी तरफ बंग्लादेश और श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने कुछ ऐसा किया है कि बीसीआईआई बंग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन करने जा रही है.
आइए जानते हैं क्या है मामला
दरअसल दोनों टीम आइपीएल के बीच bilateral series खेलने जा रही है जिससे इनके खिलाड़ी आइपीएल के कुछ मैच नहीं खेल पाएगे।
आपको बता दें कि आइपीएल विंडों के दौरान ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड जैसै दिग्गज टीमें भी bilateral series नहीं खेलती है ताकि उनके खिलाड़ी आइपीएल खेल पाए।
बंगलादेश आयरलैंड के साथ तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट खेलेगी, 8 अप्रैल तक को बंग्लादेश के खिलाड़ी आईपीएल टीमों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगे।
8 अप्रैल के बाद ही बंग्लादेशी खिलाड़ी आइपीएल सटीमों से जुड़गे। इसके बाद ये खिलाड़ी 9-15 मई तक unavailable रहेगे।
इस सीजन में बंग्लादेश के तीन खिलाड़ी को आइपीएल टीमों ने खरीदा है,जिसमें मुस्ताफिजूर रहमान, लिटन दास और शाकिब अल हसन है।
वही श्रीलंका न्यूजीलैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज(bilateral series) खेल रही है, जो 8 अप्रैल को समाप्त होगी।इसके बाद श्रीलंकन खिलाड़ी आईपीएल टीम से जुड़ पाएगे। इस आइपीएल में श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, पथिराना और भानुका राजपक्षे खेलेगे।
हलाकिं भानुका राजपक्षे सभी मैच के लिए उपलब्ध रहेगे।
श्रीलंकन और बंग्लादेशी प्लेयर के availability से बीसीसीआई नाराज है और 2024 के आईपीएल ऑक्शन से इनदोनों देशों के प्लेयर को बैन करने की सोच रहा है।
आपको बता दें कि इंजरी की वजह से पहले ही कई खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं । जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, काइल जेमिनशन जैसै इस आईपीएल में नहीं खेलेगे। इसके अलावा कई खिलाड़ी को उनके देश ने एनओसी भी नहीं दी है।
खिलाड़ियों के समय पर टीम से नहीं जुड़ने से आईपीएल को प्लेयिंग 11 के कॉम्बिनेश में दिक्कत हो सकती है।
आइपीएल फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया कि एक तरफ बीसीबी ने तस्कीन अहमद को एनओसी नहीं दी। अगर बीसीबी नहीं चाहती है उनके खिलाड़ी नहीं खेले तो रजिस्टेशन क्यों करवाती है। आने वाले समय में बंग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर सोच बदल जाएगी।
वहीं बीसीबी के अध्यक्ष नजमूल हल पापेन ने कहा कि नीलामी से पहले ही अधिकारियों ने हमसे खिलाड़ियों के availability पूछा था, हमने अधिकारियों को पूरा schedule बताया था।
आपको बता दें पॉलिटिकन रिलेशनशिप अच्छे न होने की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाते हैं.