IPL 2022 में शुक्रवार को टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स के सामने 190 का टारगेट रखा था और टीम को आखिरी दो गेंदों पर 12 रन चाहिए थे यानी दोनों गेंदों पर छक्के लगाकर ही टीम जीत सकती थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही, जी हाँ, राहुल तेवतिया ने लगातार 2 छक्के लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
आखिरी ओवर में गुजरात टाइटन्स को 19 रन की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद थे और बॉलिंग का जिम्मा ओडियन स्मिथ के पास था।
क्रिकेट में बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है, जब आखिरी की दो गेंदों पर जीत के लिए 12 रन बनाने हो और उसके बाद भी टीम ने जीत दर्ज की हो। IPL में अंतिम बार 2016 में ऐसा देखने को मिला था। मैच पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच खेला जा रहा था।