IPL 2022 के 15वें सीजन का पांचवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। कप्तान के रूप में केन विलियमसन के सामने संजू सैमसन होंगे। बैटिंग के लिए MCA की ये पिच अच्छी मानी जाती है। स्पिनर्स को जरूर विकेट से थोड़ी मदद मिलने की संभावना है। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 165 का रहेगा। अब तक IPL में SRH और RR की टीमें 15 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें 8 बार हैदराबाद, वहीं 7 बार राजस्थान ने बाजी मारी है। हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 201 रन बनाए हैं तो वहीं, राजस्थान ने हैदराबाद के विरुद्ध सर्वाधिक स्कोर 220 का खड़ा किया है। राजस्थान के सामने हैदराबाद का न्यूनतम स्कोर 127 है तो, हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने एक पारी में सबसे कम 102 रन बनाए हैं।