क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल IPL 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
इस साल टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL 2023 का आयोजन 12 शहरों में होगा, जिसमें मोहाली, अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल हैं।इस बार 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप A में मुंबई, राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली और लखनऊ की टीम है, जबकि ग्रुप B में चेन्नई, पंजाब, हैदराबाद, बेंगलुरू और गुजरात शामिल है।
साथ ही में आपको ये भी बता दें कि 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के 4 मैच खेले जाएंगे।
इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। ये सारे मुकाबले देश भर के कुल 12 मैदानों पर खेले जाएंगे।