इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2023 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस सीजन के लिए 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि शहर में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया है।
इस बार IPL की नीलामी में मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, सैम करन, केन विलियमसन जैसे कई धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। ऐसे में इस ऑक्शन में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं।
इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं। इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं।
अगले IPL के लिए कुल 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों में एक तरीके की जंग होने वाली है। इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
मयंक अग्रवाल
सबसे पहले बात करते हैं मयंक अग्रवाल की। साल 2022 में केएल राहुल ने मेगा ऑक्शन में अपना नाम दे दिया था। आपको बता दें केएल राहुल पंजाब के कप्तान थे लेकिन जब वो पंजाब से अलग हुए तो पंजाब ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान चुन लिया।

पिछले IPL में मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए 13 मैच खेले और महज 196 रन ही बना सके। हालांकि साल 2018 में टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जब पहली बार पंजाब किंग्स से जुड़े थे तो लगातार बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।
इस ऑक्शन में मयंक अग्रवाल पर बड़ी बोली लग सकती हैं। यही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद तो उन्हें किसी भी कीमत पर खरीदना ही चाहेगी क्योंकि इस फ्रेंचाइजी को एक कप्तान की जरूरत है जो मयंक अग्रवाल जरूर पूरा कर सकते हैं।
बेन स्टोक्स
तो वहीं अगर बात करें बेन स्टोक्स की तो इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी IPL ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है।

IPL में आल राउंडर बेन स्टोक्स ने अबतक 43 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं। इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती है। बेन स्टोक्स के पीछे लगभग हर टीमें जाना चाहेगी क्योंकि टीम में उनके जैसा खिलाड़ी टीम को बैलेंस करता है।
तो वहीं मुम्बई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद इनके पीछे जरूर भागेगी क्योंकि कीरोन पोलार्ड के सन्यास लेने के बाद मुम्बई को एक ऑलराउंडर की जरूरत है तो वहीं हैदराबाद को एक कप्तान की जरूरत है ऐसे में इन दोनो टीमों में स्टोक्स को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
सैम करन
तो वहीं इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन के पीछे भी टीमें जाना चाहेगी। क्योंकि IPL में ऑलराउंडर की सबसे ज्यादा मांग रहती है। सैम करन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

सैम करन इस समय जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा सैम करन IPL में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। सैम करन को ऑलराउंडर क्षमता की वजह से ऑक्शन में काफी पैसे मिल सकते हैं।
इस ऑलराउंडर को तकरीबन सभी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेगी। खासकर चेन्नई और मुम्बई तो इनके पीछे जरूर भागेगी।
कैमरन ग्रीन
हमारी इस लिस्ट में अब नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन का। जी हां ग्रीन ने हाल ही में भारतीय दौरे पर मेजबानों के खिलाफ तीन मुकाबलों की T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
इस दौरान ग्रीन भारत के खिलाफ T20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 19 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की थी।

इसी के साथ ग्रीन ने 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े थे। इतना ही नहीं, उनके पास किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर खेलने की काबिलियत है।
यहां तक कि वो तेज गेंदबाजी का विकल्प भी प्रदान करते हैं, जो टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है। ऐसे में इनके पीछे लगभग हर टीमें जाना चाहेगी खासकर चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुम्बई इंडियन्स।
मुम्बई के लिए सबसे कठिन है कि उन्हें किरोन पोलार्ड का विकल्प ढूंढना है ऐसे में मुम्बई इनके पीछे भी जरूर जाना चाहेगी।
सिकंदर रजा
इस लिस्ट में अब नाम आता है सिकंदर रजा का जी हां जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।
हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने अकेले दम पर टीम को कई जीत दिलाई और पाकिस्तान के खिलाफ हुई जीत को कौन भूल सकता है।

इस मैच में किस तरीके से उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया था। ऐसे में इस खिलाड़ी के पीछे तकरीबन सभी टीमें जाना चाहेगी।
इन खिलाड़ियों के अलावा और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें लेकर ऑक्शन में टीमों के बीच भिडंत होने वाली है इनमें केन विलियमसन, जो रूट, एडम जम्पा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।