बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगो की मौत होने की खबरे सामने आई थी जिसके बाद मिडिया रिपोर्टों के आधार पर NHRC ने खुद से संज्ञान लिया है
तो वहीं समाचार एजेंसी ANI ने दावा किया है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन सारण जिले के अधिकारी की माने तो शराब पीने से मरने वालो की संख्या 28 हो गई है।
सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि ‘ हमने पिछले 48 घंटे में जिले में छापेमारी तेज कर दी है और जहरीली शराब बेचने वाले 126 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और साथ ही 4,000 लीटर से अधिक अवैध शराब को जब्त कर लिया है।
तो वहीं भाजपा ने आरोप लगाया है कि जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा सरकार छुपा रही है।