बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर जल्द ही फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आने वाले हैं जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखेंगे इस बीच ईशान खट्टर ने बॉलीवुड के शहंशाह को लेकर एक बड़ा राज खोला है जी हां एक इंटरव्यू के दौरान ईशान ने बताया है कि बचपन में अमिताभ बच्चन की वजह से उन्हें स्कूल में दाखिला मिल सका था। मैं जब छोटा था तो इस दौरान अमिताभ जी ने स्कूल में मेरा एडमिशन कराने में मदद की थी। ईशान ने कहा, ‘यह बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी कि मेरे अभिनेता बनने से ही उन्होंने मुझ पर बड़ा एहसान किया था। उन दिनों मेरी मां उनके साथ काम कर रही थीं। उस समय उस स्कूल में दाखिला बहुत मुश्किल से मिलता था। बच्चन जी ने खुद जाकर मेरे लिए स्कूल के प्रिंसिपल से बात की थी। यह बात मुझे काफी समय बाद पता चली थी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि एक बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल कर सके।
बता दें कि ईशान ने यह किस्सा अपने इंस्टाग्राम पर बिग बी के जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने अमिताभ बच्चन की फोटो शेयर करते हुए लोगों को यह बात बताई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो फोन भूत के बाद एक्टर जल्द ही पिप्पा में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह एक फौजी के किरदार में दिखेंगे।