भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने अपने नए और सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया है।
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह लॉन्चिंग की गई। आपको बता दें SSLV-D2 ने सफलतापूर्वक तीनों सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित कर दिया है।
ISRO के मुताबिक SSLV 500 किलोग्राम तक की सैटेलाइट को लोअर ऑर्बिट में लॉन्च करने में काम में लाया जाता है। यह रॉकेट ऑन डिमांड के आधार पर किफायती कीमत में सैटेलाइट लॉन्च की सुविधा देता है।
34 मीटर लंबे SSLV रॉकेट का वजन 120 टन है। तो वहीं इस रॉकेट की पहली उड़ान बीते साल अगस्त में असफल हो गई थी। दरअसल इसमें कंपन महसूस होने के कारण लॉन्चिंग सफल नहीं हो सकी थी।
साथ ही रॉकेट का सॉफ्टवेयर सैटलाइट को गलत कक्षा में लॉन्च कर रहा था, जिसके चलते इसरो ने SSLV की लॉन्चिंग को रद्द कर दिया था।