ऐसे युवा जो आईटीआई कर चुके हैं उनके लिए सूरत नगर निगम (एसएमसी) में नौकरी का शानदार मौका आया है। सूरत नगर निगम ने 1000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
एसएमसी के इन पदों में इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन, फिटर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), मैकेनिक मोटर व्हीकल, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सर्वेअर, मैकेनिक (डीजल), अकाउंटेंट जैसे अप्रेंटिस पद शामिल हैं।
इन पदों पर आवेदन की प्रोसेस 16 मई से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 मई है। योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.suratmunicipal.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसएमसी के 1000 पदों के लिए योग्यता के तौर पर पद के अनुसार निर्धारित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा आवश्यक है।