मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पारी की आखिरी गेंद पर उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड किया। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
28 साल के बुमराह ने अपना पहला मुकाबला 2013 में खेला था। उनके 205 मैच में 250 विकेट हैं। इस यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज ने 7.04 की इकॉनमी और 21.60 की औसत से विकेट चटकाए हैं।
मलिंगा के साथ मुंबई के लिए खेलते हुए बुमराह ने अपनी यॉर्कर को परफेक्ट किया और फिर बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गए। तेज गेंदबाजों में बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार का नंबर आता है। उनके 223 विकेट हैं।
जसप्रीत बुमराह के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अभी तक 206 टी-20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उनके नाम कुल 250 विकेट हैं। मुकाबलों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस, गुजरात के अलावा टीम इंडिया के लिए खेले गए टी-20 मैच भी शामिल हैं।