भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है। जसप्रीत बुमराह की पीठ की सर्जरी हो चुकी है और वो पूरी तरह से सफल रही है।
क्रिकबज की एक खबर के अनुसार, बुमराह की यह सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई है और भारतीय तेज गेंदबाज को पूरी तरह से रिकवर होने में कम से कम 6 महीने लगेंगे।
बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की इंजरी से जूझ रहे हैं। बुमराह की ये इंजरी कितनी सीरियस है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि और उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जो है वो 2022 में सितम्बर में खेला था।

बुमराह अब IPL,WTC फाइनल और एशिया कप में भी नहीं खेलेंगे।
सोशल मीडिया पर उनके लिए यहां तक बात होती थी कि वो सिर्फ IPL ही खेलना चाहते हैं लेकिन उनकी इस सर्जरी से कम से कम ये साफ हो गया है कि उनको सीरियस इंजरी थी।