नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्न-पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स जारी कर दिए गए हैं। जेईई मेन दूसरे फेज की परीक्षा 25 से 30 जुलाई के बीच हर दिन दो शिफ्ट में हुई थी, जिसमें 6 लाख 29 हजार से ज्यादा विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे।
जेईई मेन एग्जाम के सभी प्रश्न-पत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अब जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक, सेशन-2 का स्कोर और जेईई एडवांस्ड की पात्रता 06 अगस्त को घोषित की जा सकती है।