झलक दिखला जा के 10वें सीजन के विजेता घोषित कर दिए गए हैं। 8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने झलक दिखला- 10 की ट्रॉफी जीत ली है। पहले से ही सोशल मीडिया पर इनकी जीत के चर्चे हो रहे थे।छोटी सी उम्र में गुंजन और तेजस ने डांस रियलिटी शो जीतकर सबको सरप्राइज कर दिया है।
आपको बता दें गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने कम उम्र में बड़ा कमाल कर डाला है। गुंजन और तेजस पहले से ही झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी के हकदार माने जा रहे थे।
अंत में हुआ भी वैसा ही। करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने दोनों लिटिल चैंपियन को शो का विनर घोषित किया। तो वहीं प्राइज मनी के तौर पर गुंजन और तेजस ने 20 लाख रुपये जीते हैं।

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के बाद रुबीना दिलैक झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी लेने से चूक गईं। सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर भी चर्चा हो रही थी कि इस शो की विजेता वो भी बन सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि वो शो के टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। रुबीना के साथ फैसल शेख ने भी टॉप 3 में अपनी जगह बना ली थी। पर अंत में गुंजन और तेजस ने बाजी मारी और रुबीना-फैसल को हराकर बड़ी जीत हासिल की।
अब आपको बताते हैं इस शो की लिटिल चैंपियन यानी गुंजन सिन्हा ने जीत के बाद क्या कुछ कहा है। झलक दिखला जा की ट्रॉफी जीतने के बाद गुंजन ने कहा, झलक दिखला जा 10 की जर्नी बेहद दिलचस्प रही।
मैं यहां से बहुत सारी खूबसूरत यादें वापस ले जा रही हूं। मैं अपने साथी तेजस वर्मा और कोरियोग्राफर सागर बोरा का शुक्रिया करती हूं। गुंजन ने शो के जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही को ढेर सारा प्यार दिया।

आपको बता दें 8 साल की गुंजन का जन्म 2014 में असम के गुवाहाटी में हुआ था। गुंजन ने बेहद छोटी सी उम्र में बड़ी पहचान बना ली है। झलक दिखला जा से पहले गुंजन ने डांस दीवाने सीजन 3 में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन वो विनर बनने से चूक गई थी।
डांस दीवाने सीजन 3 का रनरअप बनने के बावजूद गुंजन में डांस का जज्बा कम नहीं हुआ। अब और वो पल भी आ गया जब उन्होंने डांस रियलिटी शो जीतकर खुद को साबित किया।
अब आपको गुंजन के पार्टनर तेजस वर्मा के बारे में बताते हैं। आपको बता दें 12 साल के तेजस वर्मा ने 4 साल की उम्र से डांस सीखना शुरू कर दिया था। तेजस के पिता एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं।
तेजस का पालन-पोषण एक मीडिल क्लास फैमिली में हुआ है। पर उनके पेरेंट्स ने कभी उन्हें गरीबी का एहसास नहीं होने दिया। तेजस के माता-पिता ने उनके सपने पूरे करने के लिये हर संभव कोशिश की।
आपको बता दें Boogie Woogie शो से तेजस ने अपने डांस करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा तेजस रॉकेट गैंग फिल्म में भी अपनी एक्टिंग और डांस का जलवा दिखा चुके हैं।