न्यूजीलैंड ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। नियमित कप्तान केन विलियम्सन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी भारत के दौरे पर नहीं आएंगे।
न्यूजीलैंड 10 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद कीवी टीम 18 जनवरी से तीन वनडे और 27 जनवरी से तीन टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी।

केन विलियम्सन के अलावा कोच गैरी स्टीड भी सीरीज से दूर रहेंगे। उनकी जगह असिस्टेंट कोच ल्यूक रोंची टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
पाकिस्तान से सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और टिम साउदी वापस अपने देश लौट जाएंगे। जो फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू करेंगे।
पाकिस्तान दौरे के बाद जब केन विलियम्सन और टिम साउदी स्वेदश लौट जाएंगे तब मार्क चैपमैन और जैकब डफी उनकी जगह लेंगे। भारत के खिलाफ सीरीज में टॉम लाथम कप्तानी करेंगे।