पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर वर्ल्डकप विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है.कपिल देव का कहना है कि अर्जुन पर उनके सरनेम की वजह से हर वक्त थोड़ा ज्यादा प्रेशर होगा, लेकिन उनको अपना ही खेल खेलना होगा. कपिल देव ने एक कार्यक्रम में कहा कि हर कोई उनके बारे में क्यों बात कर रहा है? क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं.उसको अपना क्रिकेट खेलने दीजिए और सचिन तेंदुलकर से तुलना मत कीजिए.तेंदुलकर सरनेम होना, अर्जुन के लिए फायदे और नुकसान वाला दोनों ही है. डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने भी अपना नाम बदल लिया था, क्योंकि वह प्रेशर नहीं झेल पा रहे थे.
कपिल ने कहा कि अर्जुन पर ज्यादा दबाव मत डालिए, वह काफी युवा है.इसके साथ ही पूर्व कप्तान बोले कि मैं सिर्फ अर्जुन को यही सलाह देना चाहूंगा कि अपना गेम एन्जॉय करें. उनको किसी को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है, अगर आप अपने पिता के 50 फीसदी भी बन पाए, तो उससे बढ़िया कुछ नहीं है.
आपको बता दें कि ipl 2022 के लिए मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 30 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नही मिला.