केरल में बजट के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं आज यानी मंगलवार को भी ये विरोध ज्यादा बढ़ गया था।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और इसके अलावा पुलिस ने पानी की बौछारों से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की।
दरअसल मामला ये था कि केरल की लेफ्ट सरकार ने हाल ही में पेश किए बजट में पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने का प्रस्ताव रखा है जिसके खिलाफ अब केरल कांग्रेस प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
हालांकि केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने बजट में पेट्रोल, डीजल और शराब पर सेस लगाने के फैसले का बचाव किया और उन्होंने संकेत दिए हैं कि सरकार की इस फैसले को वापस लेने की कोई योजना नहीं है।