कर्नाटक के एक सिनेमाघर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब ‘KGF-2’ देखने आए एक युवक ने साथ में ही बैठे एक 27 साल के शख्स पर फायरिंग कर दी। घटना कर्नाटक में हावेरी जिले के एक सिनेमाघर की है, जहां फिल्म देखने आए वसंत कुमार नाम के एक शख्स की एक अन्य शख्स के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद उस अनजान व्यक्ति ने वसंत पर गोली चला दी।
जिस शख्स को गोली लगी, वो अपने सामने वाली लाइन में बैठे युवक की सीट पर पैर रखा हुआ था। इससे सामने बैठा युवक भड़क उठा और दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। इसके कुछ देर बाद ही सामने बैठा युवक उठा और सिनेमाघर से निकल कर बाहर चला गया। फिर कुछ ही देर में वो अपने साथ एक पिस्टल लेकर वापस लौटा और वसंत कुमार के ऊपर फायरिंग कर दी।आरोपी व्यक्ति ने करीब तीन राउंड फायरिंग की। पहली बार उसने गोली हवा में चलाई, जबकि बाकी के दो राउंड उसने वसंत कुमार के ऊपर फायर कर दी।
फायरिंग होने के साथ ही पूरे सिनेमाघर में अफरा तफरी मच गई। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया।आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।