आम बोलचाल की भाषा में आसानी से समझा कर ऐसा सरल बना कर पढ़ाया जाए कि सबसे कमजोर बच्चे को भी समझ आ जाए। ये खासियत है दुनिया के no 1 teacher Khan Sir की। और पढ़ाने के अनूठे तरीके के कारण बच्चे उसने पढ़ना पसन्द करते हैं ।
हैलो दोस्तों आज हम जानते हैं खान सर की कहानी(Khan sir biography)। उन खान सर की जिनके यूट्यूब पर 19.8 M subscribers हैं। Teaching category में सबसे बड़ा channel ।
मनोरंजन के साथ पढ़ने के चलते Raveena Tandon और सोनू निगम जैसी कई बड़ी हस्तियां उन्हें फॉलो करते हैं।
आइए जानते हैं आखिर इस खान सर की कहानी( Khan sir biography) क्या है और कोरोना काल में कैसे वो YouTube पर छा गए । जब corona pandemic मे बच्चों को अपना future अंधकार में दिखाई दे रहा था तब कलम का ये सिपाही लौ जला रहा था।
खान सर का जन्म एक दिसंबर,1993 को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर मे एक middle class family में हुआ था। वर्तमान में इनका निवास स्थान पटना, बिहार है।

इनके पिता एक सेना अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके है और माता हॉउस वाइफ है। खान सर (Khan Sir)के एक बड़े भाई भी है जो सेना में कमांडो के रूप में देश की सेवा कर रहे है।
खान सर सीबीएससी(cbse) वालों का मजाक क्यों बनाते हैं?
उनका बचपन बहुत खुशहाली मे नहीं बीता। उन्हें कई दिक्कतो का सामना करना पडा। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी।कभी उन्हें इंग्लिश के लिए तो कभी बोलने के तरीके के लिए परेशान हुए। उनके classmates ने उनका नाम कालिया रखा था और उनका खूब मजाक उड़ाते थे इसलिए वो आज वह भी cbse students का मजाक बनाने में नहीं चूकते।
खान सर( khan sir) बचनप से ही एक होनहार विद्यार्थी रहें है। 8th class से उन्हें आर्मी से लगाव हुआ उन्होंने सैनिक स्कूल exam दिया मगर वह सफल नहीं हुए इसके बाद उन्होंने 12th तक पढ़ाई की। आर्मी में जाने का सपना था तो
NDA की तैयारी की exam दिया और सफल हुए मगर वह मेडिकल में disqualified हुए उनका हाथ का angle army के लिए फिट नहीं था। जिससे उनका आर्मी में जाने का सपना बस एक ख्वाब बन कर रह गया ।
वो निराश हुए और इसी निराशा में उन्हें आशा की किरण दिखी। उन्होंने आगे की पढ़ाई की और
आगे चलकर Khan GS Research center कोचिंग institute खोला जिसमें वह
SSC, CHSL, CGL, BPSC, RAILWAYS, GROUP D, MTS, And UPSC‘ जैसे competitive exams की preparation करवाते है।
खान सर इतने फेमस क्यो है?
वो आम भाषा भोजपुरी में सरलता से पढ़ाते हैं जिससे उनके कोचिंग में इतनी भीड़ हो जाती है कि बच्चों को खड़ा हो कर पढ़ना पड़ता है।
खान Sir teacher नही शिक्षा का वो सिपाही है जो ये ensure करता है कि कोई बच्चा किसी मजबूरी के चलते पढ़ने से चूक जाए। खान sir के पास गरीब से गरीब बच्चे पढ़ते हैं उनके यहां कोई बच्चा पैसे की वजह से कभी वापस नहीं लौटता वो मामूली फीस लेकर कभी कभी बिना पैसे के भी बच्चों को पढ़ाते हैं।
उनका mission राष्ट्र को शिक्षित करना है। उनका धर्म भारतीय है। कोई उन्हें फैजल खान बताता है तो कोई अमित सिंह….. पर नाम में क्या रखा है नाम तो काम से होता है।
खान सर अपने इस मुहिम के लिए हर कोशिश करते हैं अगर जरूरत हो तो students की help करते हैं और पिटाई करने से भी पीछे नहीं हटते।
उनके इस सफर में भी कई अड़चन आई उनके coaching centre पर बम फेंके गए तो कभी बच्चों को भड़काने के आरोप लगे।
इन्होंने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा परिणाम के विश्लेषण का एक वीडियो बनाया जो छात्रों के बीच काफी वायरल रहा।
जिसमे वो हक की लड़ाई के लिए आंदोलन करने के बारे में बता रहे थे जो की कुछ गलत नही है । उन्होंने कभी हिसा का समर्थन नहीं किया मगर RRB NTPC के छात्रों ने ट्रेन जलाई जिसके कारण छात्रों को भड़काने का आरोप खान सर पर लगा और कई जगह से इनपर एफआईआर भी हुई।
अपनी बेबाकी के लिए कई बार सोशल मीडिया के controversy का पार्ट बने। मगर खान सर के हाथ में कलम और हौसला फौज का… तो वो कहां डरने वाले है।
इसके बाद खान सर की प्रसिद्धि मे और इजाफा हुआ। उन्हें Sandeep Maheshwari और कपिल शर्मा के शो में बुलाया गया। बच्चों के आलावा भी लोग उन्हें पसंद करते हैं और उनका समर्थन करते हैं।
खान Sir वो शिक्षक है जो कलम को हथियार बना कर देश के युवा को हर लड़ाई की जंग जीतने के लिए लिए तैयार करते हैं । उनका मानना है कि हथियार से जान जा सकती है पर कलम की ताक़त से हर जंग लड़ी जा सकती है।
देश को ऐसी ही सोच रखने वाले teacher की जरूरत है। वो बच्चों को सिर्फ पढ़ाते नहीं है ऐसा सिखाते है कि वो challenge करते हैं कि कि concept भूल कर दिखाओ ।
हर कोई ऐसे ही Teacher से पढ़ना चाहते है कई लोग जो अपने टाइम पर नहीं सीख पाए अब खान सर से सीख रहे हैं क्या आप भी खान सर को follow करते हैं या उनके स्टूडेंट जा अगर हां तो खान सर के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे