विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का उद्घाटन समारोह 4 मार्च को होगा। पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टूर्नामेंट के पहले दिन मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाने का फैसला किया है।
इस समारोह में बॉलीवुड की कई स्टार अभिनेत्रियां दिखेंगी। विमेंस प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेत्री कृति सेनन और कियारा आडवाणी समारोह का हिस्सा होंगी।
इन दोनों के अलावा मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों परफॉर्म करेंगे। रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में होगा। इसकी शुरुआत शाम 5:30 बजे होगी।