भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में आयोजित दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का शुभारंभ आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे , इस कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त में 1600 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे से एक बजे तक रहेंगे और इस दौरान वे कृषि विज्ञानियों व किसानों से चर्चा करेंगे। साथ ही 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत भी करेंगे , इस योजना के तहत देश भर में खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा साथ ही किसानों को खाद, बीज, मिट्टी की जांच के बारे में बताया जाएगा।
आप को बता दे इस योजना के बारे में इस योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवार को हर साल छह हजार रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है और योजना के लाभार्थियों के खाते में हर चार महीने पर दो हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं।