हाल ही में ऐसा कुछ बड़ी-बड़ी कंपनी netflix और जोमैटो जैसे दिग्गज कंपनियों के बीच होल्डिंग वार देखने को मिला ।
आइए जानते हैं टैगलाइन और होर्डिंग वार को पूरी कहानी जो सोशल मीडिया पर virus की तरह viral हुआ।
FOMO _fear of missing out के डर से कंपनियों ने जमकर अपनी creativity दिखाई और साथ ही लोगों ने भी इस मौके पर चौका लगाया और जमकर टिविट और retweet का घमासान मचा है।
हालांकि ये कंपनी की marketing strategy थी लोगों को attract करने की । जिसे दूसरी कंपनियों ने भी इस्तेमाल किया और फिर लोगों ने भी अपनी बात कही और मनोरंजन भी किया।
Actually ये शुरू हुआ Blinkit से जब उसने होर्डिंग पर लिखा दूध मांगोगे दूध देंगे जिसे फाॅलो करते हुए जोमैटो ने लिखा खीर मांगोगे खीर देगें ।
ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर इस पोस्ट को साझा की, जिसमें ब्लिंकिट और जोमैटो के होर्डिंग भी लगे हुए थे। इसके बाद नेटफ्लिक्स का होर्डिंग था, जिस पर ‘फ्राइडे मांगोगे, वेडनसडे देंगे’ का जिक्र था।
शुक्रवार को आमतौर पर मनोरंजन जगत के लिए खास माना जाता है, क्यों कि इस दिन फिल्में रिलीज होती हैं लेकिन नेटफ्लिक्स पर कई वेब सीरीज बुधवार को ही रिलीज कर दी जाती हैं।

नेटफ्लिक्स के इस पोस्ट के बाद तमाम कंपनियां अपनी-अपनी टैगलाइन के साथ जवाब देने लगीं।
सबसे पहले ब्लिंकिट ने लिखा, ‘बिंज वॉच करोगे, पॉपकॉन हम ला देंगे।’ इस पर नेटफ्लिक्स ने बड़े ही चुटीले अंदाज में लिखा, ‘हम आपके हैं कॉर्न।’ वहीं, जोमैटो ने लिखा, ‘कोई बात नहीं, दिन तो आखिर बुधवार है न…।’ ,,
ट्विटर पर चले इस टैगलाइन और होर्डिंग वॉर में कई दूसरी कंपनियों ने भी जमकर मजे लिए। उन्होंने अपनी-अपनी टैगलाइन और पंचलाइन शेयर करते हुए यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश की।
बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड की ओर से ट्वीट किया गया, ‘प्रोटेक्शन मांगोगे, इंश्योरेंस देंगे।’
गोविंद मिल्क की ओर से लिखा गया। ,, दूध भी देंगे खीर भी देंगे ,,
Zyngo ने लिखा दूध मांगोगे खीर हम पहुंचा देंगे ।
1928 क्रिएटिव स्टूडियो ने लिखा फ्री लोगों मांगोगे हम नंबर उड़ा देंगे ।
नियो सॉल्यूशंस ने लिखा, ‘जीरो फॉरेक्स मार्कअप मांगोगे, नियो ग्लोबल देंगे।’
लोगों ने भी इस creative theme में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंकित उमराव नाम के एक शख्स ने तो इसे रोजगार से जोड़ दिया। उन्होंने एचआर का हवाला देते हुए लिखा, ‘हाइक मांगोगे, उम्मीद देंगे।’ और ‘न्यूज मांगोगे, व्यूज देंगे’ जैसे जवाब भी दिए गए।
इस के अलावा travelxp ने लिखा कश्मीर मांगोगे कश्मीर ट्रिप देंगे ,,
इसके बाद अंकित दुबे नाम के एक यूजर्स ने इसे भारतीय सेना से जोड़ते हुए होर्डिंग लगाया, जिस पर लिखा था, ‘कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।’
नेटफ्लिक्स की इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर रिट्वीट, लाइक्स और रिप्लाई की बाढ़ आ गई।
इतने की सबको बताना मुश्किल है उसमें लोगों को जो ज्यादा अच्छा लगा जैसे
जीवनसाथी का टैग
प्यार मांगोगे हाथ पीले कर देंगे
और
State Transport Authority का टैग
accident victims की मदद करोगे golden hour मे तो,,,,,good citizen award देंगे।
क्या आपने इस tag war का हिस्सा बने हैं ? हमें अवश्य बताए