बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच भाषा विवाद अभी भी जारी है। इसकी शुरुआत किच्चा सुदीप ने की थी, बाद में जिसे अजय देवगन ने तूल दिया और ये अभी चल रहा है। इसी बीच अब इस विवाद में खिलाड़ी कुमार, यानी अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा कि मुझे ये पैन इंडिया शब्द समझ नहीं आता है। इसके साथ ही उन्होंने यह माना की रीजनल सिनेमा की ब्लॉकबस्टर की वजह से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं।
अक्षय कुमार कहा, ‘मुझे उम्मीद कि चीजों में बदलाव होगा और जल्द ही ऐसा भी समय आएगा जब बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी। इससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं पता कि क्या होगा और यह ‘पैन इंडिया’ शब्द मेरी समझ से बाहर है। मैं डिवीजन में विश्वास नहीं करता। मुझे गुस्सा आता है, जब कोई यह कहता है कि ये साउथ इंडस्ट्री से है और ये नॉर्थ इंडस्ट्री से है। हम सब की एक ही इंडस्ट्री से हैं और मेरा मानना भी यही है। मुझे लगता है कि अब हमें यह सवाल भी पूछना बंद कर देना चाहिए।’
अक्षय ने आगे कहा, ‘हमने अपने इतिहास से भी कुछ नहीं सीखा और अंग्रेजों ने भी धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांटने का फायदा उठाया था। जब ब्रिटिशर्स आ के बोलते थे कि ये-ये है और वो-वो। इस वजह से हमारा बेड़ा गर्क हुआ था, उन्होंने हमें डिवाइड किया और हमने इससे कभी नहीं सीखा। हम जिस दिन इस बात को समझने लगेंगे कि हम एक हैं, चीजें अच्छी हो जाएंगी।’