दिवंगत अभिनेता ओम पुरी आज हमारे बीच नही है लेकिन अगर होते तो आज वो अपना 72वां जन्मदिन मना रहे होते। जी हां उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे अपने अभिनय के दम पर उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया है रिपोर्ट्स के मुताबिक ओम पुरी काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे उन्होंने बहुत छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। जी हां आपने सही सुना रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में वह एक चाय की दुकान पर काम किया करते थे। बाद में वह NSD से जुड़े और फिर अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया।
बता दें अभिनय के अलावा ओम पुरी तमाम मुद्दों पर भी अपनी राय देते थे। जी हां अभिनेता ओम पुरी एक बार गोहत्या पर बयान देकर भी काफी चर्चा में रहे थे भारत में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने को लेकर उठे विवाद के बीच ओम पुरी ने कहा था ”जिस देश में बीफ का निर्यात कर डॉलर कमाया जा रहा है वहां गोहत्या प्रतिबंधित करने की बात एक पाखंडपूर्ण है।’