लखनऊ विश्वविद्यालय में हर तरफ जय श्रीराम के नारे सुनने को मिले और साथ ही छात्रो के बीच धक्कामुक्की में भी देखने को मिला।
दरअसल पूरा मामला ये हैं कि रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने को लेकर वामपंथी छात्र संगठन और एबीवीपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और इस दौरान दोनों संगठनों के छात्रों के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई। साथ ही छात्रों ने बीचबचाव करने आए पुलिसकर्मियों से भी धक्कामुक्की की
आपको बता दे परिसर में रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर आइसा और एनएसयूआई छात्र कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे थे
जिसका विरोध एबीवीपी के छात्रों शुरू कर दिया उनका कहना हैं कि हम लखनऊ विश्वविद्यालय को जेएनयू नहीं बनने देंगे और जय श्रीराम के नारे लगाए।
बता दें कि रोहित वेमुला हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र थे। वो अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन के नेता भी थे। उन्होंने 17 जनवरी 2016 को आत्महत्या कर ली थी।
हालांकि आत्महत्या के लिए उन्होंने खुद को दोषी ठहराया था। यही नहीं साल 2016 में ही उन्होंने मुम्बई बम धमाके के आरोपी याकूब मेनन की फांसी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।