हाल में मशहुर फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन के अपकमिंग मूवी Oppenheimer का ट्रेलर रिलीज किया गया यह फिल्म 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
आइए जानते हैं कि कौन हैं Oppenheimer? जिस पर क्रिस्टोफर नोलन जैसै बड़े फिल्म मेकर फिल्म बना रहे हैं।
Oppenheimer को बताने से से पहले हम आपको दूसरे विश्व युद्व के दौरान अमेरिका और जापान की याद दिलाना चाहेगें, अमेरिका किसी भी हाल में जापान को हराना चाह रही थी लेकिन जापानी सैनिक हार मानने को तैयार ही नहीं थे।
युद्ध में जापान के साथ अमेरिका की भी बड़ी संख्या में सैनिक मारे जा रहे थे, उसी समय कई देश परमाणू हथियार बनाने की होड़ में थी आखिर अमेरिका ने पहली बार परमाणू बम बनाया।
6 अगस्त 1945 को करीब आठ बजे हीरोशिमा पर परमाणू बम गिराया गया इस बम धमाके में लाखों लोग मारे गए इतना ही नहीं, 9 अगस्त को नागासाकी पर भी परमाणू हमला किया गया।
इसे हमले के बाद जापान ने आत्मसमर्पन कर दिया और दूसरा विश्व युद्व समाप्त हुआ और अमेरिका युद्ध जीत गया।
जिस बम से जापान में लाखों लोग मारे गए ,आज भी बड़े बड़े देश परमाणू हमले से डरते हैं उस बम को थियोरेटिकल फिजिसिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाईमर के लीडरशीप में बनाया गया था।
इन्हे परमाणू बम का जनक यानी पिता भी कहा जाने लगा लेकिन उन्हे काफी दुख हुआ, इसके बाद वे सरकार को मानवता को खत्म करने वाले हथियार न बनाने की सलाह देने लगे, हाड्रोजन बम के परीक्षण पर भी उन्होने सरकार के खिलाफ बोला।
क्रिस्टोफर नोलन इन्ही के बायोपिक फिल्म लाने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि नोलन हॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर हैं, इनकी साइंस फिक्शन फिल्मे लोगों को खूब पसंद आती है। इन्हे मीमेंट, बैटमैन सीरीज, इनसेप्शन, इंटरस्टेलर टैनैट जैसै फिल्मों के लिए जाना जाता है।
आपको बता दें कि ओपेनहाईमर मूवी में कई टैलैंटेंड और प्रसिद्व एक्टर नजर आने वाले हैं। ओपेनहाइमर के किरदार में सिलियन बफी निभाएगे जिन्हे हम Netflix के फेमस वेवसीरीज पीकी ब्लाईंडर्स के लिए जाना जाता है।
एमिली ब्लंट ओपनहाइमर के वाइफ का रोल निभाएगी। अमेरिका के इस परमाणू मिशन में लुईस स्ट्रॉस भी अहम हिस्सा थे इनका रोल रॉबर्ट डाउनी निभाएगे। इनके अलावा और कई सारे कलाकार नजर आएगे।
फिल्म शूटिंग के लिए असली बम धमाके किए गए
Oppenheimer 2023 की मुख्य फिल्मों में से एक है, एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टोफर नोलन ने न्यूक्लियर एक्सप्लोजन के सीन दिखाने के लिए SGI की हेल्प नहीं ली है बल्कि असली धमाके को शुट किया गया है।
हम सभी को पता है कि क्रिस्टोफर अलग करने के लिए जाने जाते हैं वे विजुअल इफेट्क के बजाय प्रैक्टिकल इफूक्ट्स को शूट करना पसंद करते हैं।
क्या आप भी इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं हमे अवश्य बताए।