मेटा (Meta) को लेकर खबरें हैं कि वह फेसबुक (Facebook) से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है.

इनसाइडर की एक रिपोर्ट की मानें, तो वरिष्ठ अधिकारी खराब प्रदर्शन करनेवाले कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में हैं.

कई कर्मचारियों ने इनसाइडर को बताया कि अगले कुछ हफ्तों में कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि फेसबुक के 12,000 कर्मचारी जल्द ही नौकरी से निकाले जा सकते हैं.

सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी फेसबुक के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार महीनों से लटकी हुई है.

फेसबुक ने नयी भर्तियों पर रोक लगा रखी है. इसके बाद मेटा के शेयर की कीमत 380 डॉलर प्रति शेयर के करीब पहुंच गई. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 60 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है.

मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने यह साफ कर दिया है कि सभी विभागों में भर्ती पर रोक लगी हुई है.

साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि आगे और भी छंटनी जल्द होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें, ताे जुकरबर्ग ने यह बातें कर्मचारियों से इंटरनल कॉल के दौरान कहीं.