अर्जेंटीना के सुपर स्टार लियोनल मेसी को फीफा ने बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड के लिए चुना। उन्हें ये अवॉर्ड फीफा की बेस्ट प्लेयर इन मेंस कैटेगरी के लिए मिला।
मेसी ने ये अवार्ड कलियन एमबापे और करीम बेंजीमा जैसे बड़े नामों को हराकर जीता है। ये मेसी का दूसरा खिताब है, इससे पहले भी 2014 में एक बार वो ये अवॉर्ड जीत चुके हैं।
ऐसा करने वाले मेसी दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी हैं, मेसी से पहले पुर्तगाल के सुपर स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पोलेंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की दो बार ये ट्रॉफी जीत चुके हैं।
लियोनल मेसी की इस खिताब के लिए कलियन एमबापे और करीम बेंजीमा से कड़ी टक्कर थी।
अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को सबसे ज्यादा 52 अंक हासिल हुए, जबकि फ्रांस के एमबापे को 44 पाइंटस मिले, तो वहीं फ्रांस के ही एक और खिलाड़ी करीम बेंजीमा को 34 अंक प्राप्त हुए।