सारनाथ पुलिस ने लखनऊ की रहने वाली एक महिला का दुष्कर्म करने के बाद उसे ब्लैकमेल कर 80 लाख रुपए वसूलने को लेकर FIR दर्ज किया है। महिला लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली है महिला ने जिस पर आरोप लगाया है वो वाराणसी का एक कारोबारी है महिला का आरोप है कि कारोबारी ने पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाई उसके बाद उसका दुष्कर्म किया और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उससे 80 लाख रुपए भी वसूले हैं।
महिला के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नरिया के रहने वाले प्रशांत कुमार ने महिला से जिम खोलने के अलावा और भी कारोबार के बहाने 80 लाख रुपए लिए लेकिन वापस नहीं किए। महिला ने बताया की साल 2016 में वह रोहोनिया के एक स्कूल में काम करती थी और उसी दौरान एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात प्रशांत से हुई। बाद में महिला को पता चला की प्रशांत भी मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र के आश्रम के गुरु का शिष्य है जिसकी शिष्य महिला भी थी। इसके बाद दोनों के बीच बात चीत होने लगी।
महिला ने बताया, कि साल 2017 में एक बार प्रशांत ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर मुझे पिलाया और मेरे साथ दुष्कर्म कर मेरा अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसे दिखाकर प्रशांत मुझे ब्लैक मेल करने लगा। जिसके बाद दुष्कर्म का सिलसिला चलता रहा जिससे परेशान होकर मैंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी और लखनऊ चली गई। महिला ने आगे कहा कि ब्लैक मेलिंग से तंग आकर अब मुझे वापस बनारस आना पड़ा है। उसने कहा कि 2016 से अब तक प्रशांत ने मुझसे लगभग 80 लाख रुपए लिए है।
महिला के मुताबिक 2017 में प्रशांत ने जिम खोलने की बात कही जिसमें मुझे 50% का पार्टनर बनाने को कहा। मैंने जिम खोलने के लिए 42 लाख 17 हजार 744 रुपए दिए। जब जिम चलने लगा तो प्रशांत ने सारे पैसे अपने ऊपर ही खर्च किए और मुझे कुछ भी नहीं दिया। उसके बाद 2018 में मार्च महीने में बीयर शॉप खोली जिसमें उसने मुझसे 6 लाख 12 हजार 437 रुपए लिए। इसके अलावा ट्रैक्टर एजेंसी खोलने के लिए उसने मुझसे 26 लाख 27 हजार लिए और साथ ही अपने चाचा के अकाउंट में 55 हजार ट्रांसफर करवाए। इन सब के अलावा मौज मस्ती और घूमने फिरने के बहाने उसने मुझसे 4 लाख 82 हजार 696 रुपए और लिए। इन सब के बावजूद एमएमएस वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप करता रहा।
महिला ने आगे कहा कि 2 दिसम्बर 2019 को प्रशांत ने मेरे साथ खूब मार पीट की जिसके बाद मैं लखनऊ वापस लौट गई। उसके बाद जून 2021 में व्यापार में घाटा होने का हवाला देकर 10 लाख रुपए और लिए और अब पैसे मांगने पर फोटो और वीडियो वायरल करने के साथ साथ जान से मरने की धमकी दे रहा है।
महिला के अनुसार आरोपी प्रशांत के पास अवैध हथियार भी है जिससे वह लगातार महिला को जान से मरने की धमकी देता है।