लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल की। जिस वक्त बाकी गेंदबाज रन के लिए जा रहे थे, उस वक्त KKR के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में मोहसिन ने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए और मुकाबले का रुख बदल कर रख दिया।
मोहसिन की लाजवाब गेंदबाजी के सामने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की एक न चली। लखनऊ मैच जीतकर टॉप 2 में शामिल हो गई। जहां एक तरफ गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाज बड़े प्रहार कर रहे हैं, वहीं मोहसिन ने IPL में सिर्फ 5.93 की इकोनॉमी से रन खर्च किया है।
मोहसिन खान वो लेफ्ट आर्म पेसर हैं, जिनकी इस आईपीएल में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। मोहसिन का लेफ्ट-आर्म एंगल और बल्लेबाज को चौंकाने की क्षमता रखने वाला उनका बाउंसर, उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उनकी हेवी बॉल पर बाउंड्री मारना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होता है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहसिन के साउथ-अफ्रीका दौरे के लिए टीम में चुने जा सकने की चर्चा भी तेज है।